भारतीय रिज़र्व बैंक(RBI) ने क्रिप्टोकरेंसी पर नियम बनाकर प्रतिबंध लगानें के लिए सरकार से सिफ़ारिस की है.
हालाँकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने 18 जुलाई को संसद में कहा है की किसी भी इफेक्टिव रेगुलेशन या बैन के लिए ग्लोबल कोलैबोरेशन् की ज़रूरत है.
इसके साथ सीतारमन ने कहा की किसी भी रेगुलेशन या प्रतिबंध के लिए कोई कानून उसके फ़ायदों और नुकसान से होकर गुज़रता है.
ऐसे में किसी भी मानकों के विकास के लिए इंटरनेशनल सहयोग के बाद ही प्रभावी हो सकता है, सीतारमण का यह कमेंट
18 जुलाई को संसद में मानसून सत्र में क्रिप्टो को लेकर कानून पेश करने के दौरान किया था, फ़िलहाल मानसून सत्र में ऐसा कोई भी कानून पेश नहीं हुआ.
हालाँकि सरकार क्रिप्टो बिल पर काम रही है लेकिन इसे मई में पेश करना था पर अभी भी लोग इसको लेकर इंतजार कर रहे है.
अब फाइनेंसियल क्षेत्र में कोई भी नई टेक्नोलॉजी या एसेट्स आती है तो सबसे पहले RBI से होकर गुज़रती है, ऐसे में RBI को क्रिप्टो से ख़तरा दिख रहा है.
इसलिए RBI भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगानें के लिए सरकार से सिफ़ारिस की थी, ऐसे में क्रिप्टो को लेकर नई अपडेट क्या आती है हम आपको इसकी जानकारी देते रहेंगे.
फ़िलहाल अभी भारत में क्रिप्टो और इससे संबंधित किसी एसेट्स से यदि कोई प्रॉफिट कमाता है तो उस पर 30% और ट्रांजेक्सन पर 1% का TDS, देना होता है.