दोस्तों जहाँ पर दुनियां भर में डिजिटल एसेट्स की डिमांड बढ़ती जा रही है वहीँ पर रूस डिजिटल रूबल जारी करने का फ़ैसला किया है.
पुतिन को शक है की वेस्टन देशों में क्रिप्टो के बैन से डिजिटल एसेट्स का लेनदेन बढ़ सकता है, ऐसे में रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने एक कानून पर साइन किया है.
जिससे अगले दस दिनों के अन्दर रूस में डिजिटल एसेट्स इस्तेमाल पर बैन लग जायेगा फिर यूज़र्स क्रिप्टो के जरिये लेनदेन नहीं कर पाएंगे.
ऐसे में अगले 10 दिनों के भीतर उन सभी क्रिप्टो एक्सचेंज को रूस में अपनी सर्विस बंद करनी होगी जिससे क्रिप्टोकरेंसी का लेनदेन होता है.
पुतिन द्वारा साइन किये गये रेगुलेशन के हिसाब से डिजिटल सिक्योरिटी और यूटिलिटी टोकन को सामान की सर्विस के लिए यूज नहीं किया जायेगा.
रूस की असेम्बली में यह कानून 8 जुलाई को ही पास करके अंत में राष्ट्रपति पुतिन के पास साइन के लिए भेजा गया था, जिसे पुतिन ने साइन कर दिया.
ईरान और नार्थ कोरिया ने डिजिटल एसेट्स पर पहले ही बैन लगा दिया था, जिससे डिजिटल ट्रांजेकसन के असर को कम किया जा सके.
ऐसे में भारत में 18 जुलाई को बित्त मंत्री सीतारमन ने संसद में कहा की क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाने के लिए और सभी देशो से सहयोग की ज़रूरत है.
इसके अलावा RBI ने भी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कानून बनाने और बैन करने के लिए बित्त मंत्री सीतारमन से सिफ़ारिस की है.