बॉलीवुड की अदाकारा दीपिका पादुकोण इस समय अपने आने वाली फ़िल्म पठान को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है. गुरुवार को वे 37 वर्ष की हो गयी हैं.

दीपिका को शारुखान की फ़िल्म ओम शांति ओम से पहचान मिली है, जिसके बाद इस समय पठान फ़िल्म को लेकर दोनों लोग चर्चा में बने हुए है.

अगर कमाई की बात करें तो दीपिका की कमाई फिल्मों के अलावा कई कंपनियों में निवेश से होती है, इसके अलावा ब्रांड से भी दीपिका कमाई करती है.

इसकी फिल्मों से कमाई की बात करें तो हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस होने से एक फ़िल्म का दीपिका 15 से 30 करोड़ रूपए तक चार्ज करती है. इसके अतिरिक्त

इन्स्टाग्राम से दीपिका एक पोस्ट 1.5 करोड़ रूपए तक चार्ज करती है, इसके इन्स्टाग्राम पर क़रीब 80 मिलियन फॉलोवर है.

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार दीपिका की टोटल नेटवर्थ 330 करोड़ रूपए से भी ज्यादा है, 2018 में दीपिका की नेटवर्थ 113 करोड़ रूपए के क़रीब थी.

जो 2019 में बढ़कर 150 करोड़ रूपए तक हो गयी थी, इसके साथ 2020 में दीपिका की नेटवर्थ में इजाफ़ा हुआ और 198 करोड़ रूपए का संपत्ति हो गयी.

इसके साथ दीपिका कई ब्रांड में निवेश की हुई है, जिससे 2021 में इनकी नेटवर्थ 250 करोड़ रूपए के क़रीब थी. जो बढ़कर 330 करोड़ रूपए हो चुकी है.