बॉलीवुड की अदाकारा दीपिका पादुकोण इस समय अपने अपकमिंग फ़िल्म पठान को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है, दीपिका

पादुकोण हाल ही में 37 वर्ष की पूरी हुई, हैं ऐसे में इतनी उम्र के बाद भी उनकी अदाकारी की वजह से आज दीपिका   

सबसे अपनी फिल्मों में सबसे ज्यादा फ़ीस चार्ज करती है, रिपोर्ट की माने तो साल 2018 में दीपिका की नेटवर्थ

113 करोड़ रूपए की आसपास थी, जो बढ़कर 2019 में क़रीब 150 करोड़ रूपए हों गयी थी, इसके साथ दीपिका पादुकोण की

नेटवर्थ बढ़कर 198 करोड़ रूपए के लगभग हो चुकी थी, इसके साथ ही इस समय दीपिका की टोटल नेटवर्थ 330 करोड़ रूपए 

हो चुकी है, साथ में सोशल मिडिया के माध्यम से दीपिका किसी ब्रांड के स्पोंसर के लिए करोड़ो रूपए चार्ज करती है.

इस समय दीपिका अपनी एक फ़िल्म के लिए 15 से 30 करोड़ रूपए चार्ज करती है, साथ में दीपिका का अलग-अलग कंपनियों म निवेश भी है.

मोटा मोटी अगर दीपिका पादुकोण की साल भर की कमाई की बात करें तो DEEPIKA  50 करोड़ रूपए से भी ज्यादा कमाती है.