अपने बयानों, चमत्कारों और बोली की वजह से विवादों में रहने वाले धीरेन्द्र शास्त्री इस समय भी विवादों में हैं.

बागेश्वर धाम के नाम से मशहूर धीरेन्द्र शास्त्री के ऊपर अंधविश्वास को बढ़ावा देने को लेकर एफ़आईआर हुआ है.

दरअसल धीरेन्द शास्त्री कुछ दिन पहले कथा कहने नागपुर गए थे जहाँ पर उन्हें अंधश्रधा उन्मूलन समिति के अध्यक्ष 

श्याम मानव ने यह कहते हुए 30 लाख रूपए इनाम की घोषणा करी की अगर ये हमारा चैलेन्ज स्वीकार करके हमें गलत साबित करते हैं तो मै इन्हें इनाम दूंगा, दरअसल

श्याम मानव ने अंधविश्वास, और जादू टोने के खिलाफ़ आवाज उठाई और चैलेंज किया, जिसके बाद यह विवाद बढ़ता गया. लेकिन

कुछ दिन पहले भी इन पर भक्तों से पूजा पाठ और भूत भगाने का डेढ़ लाख से ढाई लाख रूपए चार्ज करने का आरोप लग चुका है.

हालाँकि धीरन्द्र शास्त्री की लोकप्रियता  धर्म के प्रचार से कम और जादू टोना भूत बगाने को लेकर अधिक है, जिससे वे अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं.

यदि इनकी टोटल नेटवर्थ की बात करें तो दीपावली डॉट कॉम के मुताबिक 19.5 करोड़ रूपए के आसपास है, ये हर महीने 3.5 लाख रूपए से अधिक कमाई करते हैं.