स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने हाल ही में अपने होम लोन ग्राहकों के लिए ऑफर जारी किया है जिसमें SBI अपने ग्राहकों के लिए
होम लोन की ब्याज दरों में 30 से 40 बेसिस पॉइंट छूट प्रदान कर रहा है. पब्लिक सेक्टर की बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(एसबीआई) नए ऑफर के ज़रिये रेगुलर होम लोन पर ग्राहकों के लिए 8.60 फ़ीसदी की ब्याज दर प्रजेंट कर रहा है
हालाँकि ध्यान में रखने वाली बात यह है की SBI होम लोन का इंटरेस्ट रेट क्रेडिट स्कोर के आधार पर अलग-अलग तय होगी.
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए रेगुलर होम लोन पर सबसे अधिक क़रीब 30 से 40 बेसिस पॉइंट की छूट दे रहा है,
जो की उन लोगों के लिए जिनका क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक है, Campaign Rate Offer के ज़रिये SBI अपने ग्राहकों को 8.60%
की ब्याज दर से होम लोन दे रहा है. ऐसे में यदि आपका क्रेडिट स्कोर 800 या फिर इससे अधिक है तो आपको एसबीआई होम लोन पर
8.90% की नार्मल ब्याज दर के पीछे 30 बेसिस पॉइंट की छूट मिलेगी.
SBI होम लोन के बारें में डिटेल्स नीचे से जानें
डिटेल्स जानें