भारत के बड़े यूट्यूबरों में से एक एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर है, एल्विश ने बिग बॉस में जीतकर इतिहास रच दिया.
एल्विश यादव इस समय 24 वर्ष के है और इतनी ही उम्र में इनकी यूट्यूब ने महीनें की कमाई 10 से 12 लाख रूपए होती है.
यूट्यूब पर एल्विश के 2 चैनल है और दोनों चैनल्स पर 2 करोड़ से अधिक फॉलोवर्स हैं साथ में इन्स्टाग्राम पर भी 14 मिलियन से अधिक फैन फॉलोइंग है.
एल्विश के पिता एक लेक्चरर हैं, जिनके साथ गुडगाव के वजीराबाद में 12 से 15 करोड़ रूपए के घर में रहते हैं, इसके साथ एल्विश को
महँगी गाड़ियों का शौक है, एल्विश के पास फोर्चुनर, थार जैसी महँगी गाड़ियाँ है, इन सबको यदि जोड़ा जाए तो इनकी नेटवर्थ
40 करोड़ रूपए है, इसके साथ में एल्विश सोशल वर्कर के तौर पर NGO भी चलाते हैं जिसके ज़रिये वे गरीबों को खाना खिलते हैं.
एल्विश को बिग बॉस जितने के बाद लाखों की कमाई हुई है साथ में फैन फॉलोइंग भी काफ़ी बढ़ी है, बिग बॉस में एल्विश 25 लाख रूपए
जीते हैं, इन सभी के साथ यदि एल्विश की कमाई को देखें तो ब्रांड को मिलाकर ये 20 से 30 लाख हर महीनें की कमाई कर लेते हैं.