दोस्तों जून में ही GST कलेक्शन बढ़कर 1.45 लाख करोड़ रूपए हो गया था, जो की पिछले एक साल की तुलना में लगभग 56% ज्यादा है,

वहीँ पर पिछले 6 महीनों में यह 1.41 लाख करोड़ रूपए था. इसके साथ जून में वित्त मंत्री के साथ हुई बैठक में GST काउंसिल ने GST रेट बढानें का फ़ैसला किया,

जिसके बाद पिछले महीनें जुलाई में आम नागरिक की हर ज़रूरत की चीज GST लगा दिया गया जिससे ज़रूरत की चीजें महंगी हो गयी.  

1. कवि, विद्वान और गुरुओं पर: अतिथि शिक्षक, अतिथि विद्वान, और दुसरे कार्यक्रमों में आने वाले लाइफ़ स्टाइल गुरु, कवि,

जो सालाना 20 लाख से अधिक कमाते हैं, उन्हें अब उनकी कमाई पर इनकम टैक्स के अलावा 18% GST लगा दिया गया है.

2. आइसक्रीम पर देना होगा GST: हाल ही में जारी हुए नए नियमों की वजह से आइसक्रीम पर टैक्स 5% से बढ़ाकर 18% कर दिया गया है,

CBTC द्वारा दी गयी एक जानकारी के अनुसार आइसक्रीम पार्लर्स को भी 18% के स्लैब में शामिल कर दिया गया है.

किरायेदार को रेंट के घर पर भी देना होगा GST: बदले नियमों के अनुसार अगर आप रेजिडेंसियल प्रॉपर्टी को अपने बिज़नेस के काम के लिए

किराये पर लेते है तो उस पर आपको 18% GST देना होगा, इसके पहले किराये पर  कोई भी GST नहीं लगता था.पर आगे देना होगा.

इससे पहले ब्लेड, पेपर, कैची, पेन्सिल शार्पनेस, चम्मच के साथ और भी कई छोटी चीजों पर 18% GST बढ़ा दिया गया था.

पिछली बार हुई GST काउंसिल बैठक के बाद आटा,डाल, के साथ दूध से बने सभी डेयरी प्रोडक्ट्स पर GST लगा दिया गया था.  

इसके साथ ही केक सर्विसेज, एलइडी लाइट्स और एलइडी लेंस पर लगने वाले GST 12% से बढ़ाकर 18% कर दिया गया है.