एलोन मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर एक्स कर दिया है, इसके पीछे का कारण आखिर क्या है? दरअसल पिछले साल एलोन मस्क ने
ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में ख़रीद लिया था, जिसके बाद एलोन मस्क आये दिन ट्विटर में नए-नए बदलाव लाते रहते हैं.
ट्विटर ख़रीदने के बाद एलोन मस्क ने कंपनी के कर्मचारियों को निकालना शुरू किया, साथ में SEO पराग अग्रवाल को भी निकालकर
ख़ुद सीईओं बन गए. इसके बाद एलोन ने कई ब्लॉक अकाउंट को फिर से चालू करवाया, साथ में मस्क ने ब्लू सब्सक्रिप्सन सर्विसेज
लांच किया,जिसमें भारत में वेब यूज़र्स के लिए 680 रूपए महीने का चार्ज लगाया और ऐप यूज़र्स के लिए 900 रूपए हर महीनें
चार्ज करना शुरू किया, ऐसे में हाल ही में मस्क ने 250 कैरेक्टर लिमिट को 2500 कर दिया , ख़बर है की जल्द ही ट्विटर पर
मोनेटाइज सुविधा उपलब्ध हो जाएगी, यह सर्विसेज सबके पास उपलब्ध होने से पहले ही ट्विटर के मालिक एलोन मस्क ने
ट्विटर का लोगो बदलकर X कर दिया है, अब ट्विटर का लोगो में एक्स दिखेगा, इससे पहले भी मस्क ने डोज की फ़ोटो लोगो में यूज किया था.