एलोन मस्क अब दुनियां के सबसे अमीर आदमी नहीं रहे है, कई हफ्तों से एलोन की संपत्ति में लगातार गिरावट आ रही है.

ख़ासकर उस समय से जब से एलोन से ट्विटर की कमान संभाली है, केवल कुछ ही हफ्तों में एलोन ने क़रीब 60-70 बिलियन डॉलर

गवाएं है, गुरुवार को एलोन मस्क दुनियां के नंबर वन अमीर आदमी के पायदान से नीचे होकर नंबर दो पर आ पहुंचे है.

बेरनार्ड अर्नाल्ट जो की एक फ़्रांसिसी बिज़नेस मैन है उन्होंने एलोन मस्क को पीछे करते हुए दुनियां के सबसे अमीर इंसान बन गए.

बेरनार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति में लगातार बढ़ोत्तरी होने से और एलोन मस्क की संपत्ति के घटने की वजह से ऐसा हो रहा है. ऐसा रिपोर्ट का कहना है.

हालाँकि फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार दोनों की संपत्ति में ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन कुछ समय के लिए एलोन आगे होते हैं तो कुछ समय के लिए अर्नाल्ट

आगे हो जाते है लेकिन इस समय एलोन मस्क आगे चल रहे है जिनकी नेटवर्थ  185.4 बिलियन डॉलर है और अर्नाल्ट की नेटवर्थ 185 बिलियन है.

इसी के साथ दुनियां के तीसरे सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी है और चौथे अमीर अमेज़न के मालिक जेफ़ बेज़ोस बने हुए हैं.