एलोन मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर एक्स कर दिया है, जब से एलोन मस्क ने ऐसा किया है तब से ट्विटर पर मीम्स
की बहार आ चुकी है, ट्विटर पर नीली चिड़ियाँ की जगह पर X होने पर लोगों ने ट्रेंड कराया, यहाँ तक ट्विटर पर एक्सवीडियोस भी
ट्रेंड करने लगा, ऐसे में हाल ही में मस्क ने नाम और लोगो बदलने का के राज से पर्दा उठा दिया है, एलोन ने एक ट्वीट का
रिप्लाई देते हुए कहा की आने वाले समय में ट्विटर सभी प्रकार की फाइनेंसियल सर्विसेज प्रदान करेगी अतः ट्विटर का
नाम का कोई मतलब नहीं रह जाता इसलिए इसके नाम के साथ इसका लोगो भी बदल दिया गया, जानकारी के लिए बता दें की
एक दिन पहले यानि सोमवार को ही एलोन ने ट्विटर का नाम बदलकर X रखा है साथ में इसका लोगो भी बदला है, मस्क ने
पिछले साल ही ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में ख़रीद लिया था, इसके बाद इन्होनें ट्विटर के कर्मचारियों को निकालना शुरू किया
यहाँ तक ट्वीटर के सीईओ पराग को भी निकालकर ख़ुद सीईओ बन गए, इसके बाद आये दिन एलोन ट्वीटर में कोई न कोई बदलाव लाते रहते हैं.