दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है फेसबुक का नया नाम मेटा इसलिए हुआ क्योंकि फेसबुक अब मेटावर्स टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है.
ऐसे में ख़बर मिल रही है की फेसबुक के वर्चुअल रियलिटी प्लेटफॉर्म पर एक महिला अवतार के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामनें आया है.
जानकारी के मुताबिक फेसबुक के वर्चुअल रियलिटी प्लेटफॉर्म होरिजोंन वर्ल्ड पर एक 21 साल की महिला रिसर्चर के फ़ीमेल अवतार का यौन उत्पीड़न किया गया.
यह महिला रिसर्चर, SUMofUS नाम के कॉर्पोरेट अकाउंटबिलिटी के लिए काम करती है, रिपोर्ट की माना जाए तो इस घटना की फुटेज से पता चलता है की
एक कमरें में महिला रिसर्चर के अवतार के साथ दो पुरुष अवतार भी बैठे थे जिसमें से एक अवतार महिला के पास और दूसरा थोडा दूर बैठकर देख रहा था.
पास बैठे अवतार ने घटिया कमेंट करते हुए एक शराब की वर्चुअल बोतल शेयर किया. फ़िलहाल कंपनी इसकी जांच कर रही है.
फ़िलहाल मेटावर्स में महिला अवतार के साथ यौन के साथ ये पहला यौन उत्पीड़न नहीं है बल्कि इससे पहले भी ऐसे मामले आ चुके है.
दरअसल इससे पहले भी दिसंबर 2021 में निना जेन पटेल नाम की एक महिला ने होरिजोंन वर्ल्डस पर सामूहिक यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
इसके साथ निना जेन पटेल ने ये भी बताया था की तीन चार मेल अवतार ने उनके यौन पर मिलकर हमला किया और उन्हें गलियां भी दी थी.
अतः आपको जानकारी के बताएं तो मेटावर्स में जो भी हमारे साथ घटनाएँ होती है वो सब हम रियल वर्ल्ड में महसूस करते है इसलिए
मेटावर्स में महिलाओं की सुरक्षा से लेकर और भी अपराध को रोकनें के लिए कंपनियां काम कर रही है और फिर से ऐसी घटनाएँ न हो इसके लिए सजग भी है.
Learn more