किसी भी देश को चलाने के लिये साल भर में एक बजट पेश होता है उसके बाद एक साल बाद फिर से बजट पेश किया जाता है.
बजट को हम इस तरह से समझ सकते हैं जैसे हम अपने घर को चलाने के लिए एक बजट बनाते हैं उसी तरह देश को चलाने के लिए भी एक बजट बनता है.
इस बजट में इस बात का जिक्र होता है की कहाँ पर कितना ख़र्च करना है, कहाँ टैक्स लगाना है, किस इंडस्ट्री को आगे बढ़ाना है.
ऐसे में यदि भारत की बात करें तो हर साल पहली फ़रवरी को बजट पेश किया जाता है जिसे वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किया जाता है और वित्त मंत्री द्वारा
संसद में पेश किया जाता है, आइये जानते हैं संसद में बजट पर सबसे अधिक देर तक बोलने वाले वित्त मंत्री कौन हैं?
साल 2003 में जसवंत सिंह ने उस दौर तक बजट पर सबसे अधिकिक देर 2 घंटे 13 मिनट तक की लम्बी स्पीच दी थी, उसके बाद
साल 2014 में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जसवंत सिंह से 3 मिनट कम 2 घंटे 10 मिनट की लम्बी स्पीच दी थी.
उसक बाद 2019 में वर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन ने 2 घंटे 15 मिनट और 2020 में 2 घंटे 41 मिनट की बजट पर लम्बी स्पीच दी थी.