जी हां दोस्तों कंपनी के दावों की मानें तो वर्चुअल दुनियां का पहला मेटावर्स स्मार्ट फ़ोन लांच होने जा रहा है.
जिसकों HTC कंपनी Viveverse के साथ इंट्रीग्रेट करेगा, HTC काफ़ी समय से कोई भी नया स्मार्ट फ़ोन मार्केट में नहीं लायी है.
इसलिए अगर एक रिपोर्ट्स की मानें तो HTC कई सालों से वर्चुअल रियलिटी पर काम कर रही है, अतः अब जाकर कंपनी VR एक्सपेरियंस के लिए फ़ोन लांच करनें वाली है.
रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी स्मार्ट फ़ोन और VR को एक डिवाइस में पेश करेगी, जिसे कंपनी 28 जून को लांच करेगी.
फ़िलहाल इस स्मार्ट फ़ोन के कैमरे को लेकर कंपनी ने अभी कोई ख़ुलासा नहीं किया है की इसमें कोई स्पेशल कैमरा रहेगा या फिर नार्मल ही
इसके अलावा HTC viveverse को लेकर ज्यादा जानकारी कंपनी ने शेयर नहीं की है अतः हमें तब तक इंतजार करना होगा जब तक यह स्मार्ट फ़ोन लांच नहीं हो जाता.
यदि आप मेटावर्स, हाइपरवर्स, पूजावर्स और क्रिप्टो की दुनियां के बारें में और ज्यादा जानना चाहते है तो आप स्वैप करके पढ़ सकते हैं.
Learn more