देश की बड़ी E-Commerce कम्पनियों में सुमार फ़्लिपकार्ट ने हाल ही में मेटावर्स, ब्लॉकचेन, वेब3 और एनएफ़टी में अपनी संभावनाएं खोजनें का ऐलान कर चुकी हैं.
इसलिए फ़्लिपकार्ड ने अपना नया लैब्स डिवीजन भी लॉन्च कर दिया है.ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही इससे जुड़े विकल्प और संभावनाएं सामने आई हैं.
जिनका हिस्सा ज्यादा से ज्यादा कंपनियां बनना चाहती हैं, इसका इस्तेमाल क्रिप्टोकरेंसीज, NFTs, मेटावर्स और वेब3 ऐप्लिकेशंस में देखने को मिल रहा है.
अब भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट भी इससे जुड़ी संभावनाओं पर काम कर रही है, कंपनी ने इसके लिए एक डेडिकेटेड डिवीजन तैयार की है और इसे फ्लिपकार्ट लैब्स डिवीजन नाम दिया है.
फ्लिपकार्ट का मकसद मौजूदा ई-कॉमर्स इंडस्ट्री को पूरी तरह बदलने का है और ऐसा तेजी से बदल रही नई टेक्नोलॉजी की मदद से किया जा सकेगा.
फ्लिपकार्ट लैब्स बेंगलुरू स्थित कंपनी के हेडक्वॉर्टर्स में सेटअप की गई है और यहीं से काम करेगी, इसे फ्लिपकार्ट ग्रुप की प्रोडक्ट स्ट्रैटजी एंड डिप्लॉयमेंट (PSD) आर्म का हिस्सा बनाया गया है
इन स्टोर्स में यूजर्स अपने 3D वर्चुअल अवतार लेकर जा सकेंगे और प्रोडक्ट्स आजमाकर देख पाएंगे, यहीं NFTs और वर्चुअल प्रोडक्ट्स जैसे एलिमेंट्स भी शामिल किए जा रहे हैं
अपने इनोवेशन से जुड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत में इस साल फ्लिपकार्ट की कोशिश लैब्स के साथ वेब3 और मेटावर्स कॉमर्स पर फोकस करने की होगी.
मेटावर्स, एनएफ़टी, ब्लॉकचेन वेब3 क्रिप्टोकरेंसी के बारें में और इससे जुडी जानकारी के लिए अभी यहां