देश के माने जाने उददयोगपति गौतम अदानी एक बार फिर आरोपों से घिर चुके हैं, दरअसल 10 अक्टूबर को अदानी से जुड़े 

एक मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई,ये मामला है अदानी ग्रुप द्वारा इम्पोर्ट किए गए कोयले की ओवर इन्वाइसिंग से जुड़ा हुआ. 

ये कोयला अदानी ग्रुप द्वारा इंडो नेशिया से इम्पोर्ट किया गया था, 10 अक्टूबर में हुए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मामले 

को एक दूसरे मामले के साथ जोड़ दिया, असल में हैदराबाद ज्वेलर के ड्यूटी फ्री कथित स्मगलीन वाले मामले के साथ अदानी का यह मामला 

क्लब हुआ, बता दें की DRI अदानी ग्रुप का यह मामला हाई कोर्ट में लेकर पहुंची थी, जिसमें हाई ने अदानी के फ़ेवर में फैसला सुनाया था. 

जिसके बाद नवंबर में DRI ने हाई कोर्ट के सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, बीते 4 सालों में 4 बार मामले की सुनवाई हो चुकी है, यह पूरा मामला 29 हजार करोड़ रुपए का है,

फाइनैन्शल टाइम्स के मुताबिक यह कोयला मार्केट रेट से अधिक दामों में खरीदा गया है, जिसमें 5 बिलियन डॉलर के मनी लॉनड्रीग का आरोप लगाया गया है. 

बता दें 10 महीने पहले हिंडनबर्ग ने अदानी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद अदानी की सभी कंपनियों के साथ उनकी संपत्ति भी काम हुई थी.