ये तो हम सभी जानतें हैं की फाइनेंसियल ईयर कण आख़िरी महीना बहुत ही ज़रूरी होता है ऐसे में इसी महीनें बहुत से 

बदलाव होते हैं, अतः 31 मार्च से पहले कई महत्वपूर्ण कामों को निपटाना होता है, जिसमें टैक्स से लेकर और भी कई

फंड्स और स्कीम्स होती है आइये जानतें है की 5 ऐसी कौन सी चीजें है जिसका काम करना ज़रूरी है तो सबसे पहले 

आधार कार्ड को अपने पैन कार्ड से लिंक कराना ज़रूरी है नहीं तो अगले महीने से परेशानी हो सकती है. दूसरी चीज

31 मार्च से पहले म्यूच्यूअल फंड स्कीम में नॉमिनेशन कर लीजिये नहीं तो पोर्टफ़ोलियो फ्रीज हो सकता है. जिससे आप फोलियो के यूनिट्स को नहीं बेच सकते

तीसरा टैक्स प्लानिंग का यह आखिरी मौका है, 31 मार्च से पहले PPF,NPS, सुकन्या जैसी सुविधाओं पर डेढ़ लाख इन्वेस्ट कर टैक्स का लाख ले सकते हैं

चौथी चीज में टैक्स बचाने के लिए अब अधिक वैल्यू की इंश्योरेस कंपनी में निवेश से अब छूट नहीं मिलेगी, इस साल के बजट में वित्तमंत्री ने ऐलान किया है.

इसके अलावा प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत 60 साल या उससे अधिक उम्र का व्यक्ति इसमें अप्लाई 31 मार्च तक कर सकता है.