सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, ख़ासकर उस समय जब लोगों को गोल्ड ख़रीदना ज़रूरी हो गया है.
क्योंकि शादियों में गहने से लेकर सभी ज्वेलरीयों की ख़रीदारी जोरों शोरों से होती है, जिससे इसकी डिमांड बढ़ जाती है.
सोने का इस्तेमाल लोग गिफ्ट के तौर पर भी करते हैं, सोने के बढ़ते डिमांड से इस हफ्ते इसके भाव में क़रीब 1764 रूपए
की तेज़ी आई है, 10 नवंबर को सोने का दाम 51 514 रूपए प्रति 10 ग्राम था, लेकिन 11 नवंबर को सोने के दाम में
763 रूपए बढ़कर 52 हजार 277 रूपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि चांदी 10 नवंबर को 61 हजार 200 रूपए प्रति किलोग्राम
थी, और 11 नवंबर को 1000 रूपए बढ़कर 62 हजार 200 रूपए हो गयी. सोने के भाव को लेकर निवेशकों का अनुमान है की
अगर इसी तरह तेज़ी बनी रही तो जल्द ही सोना अपने हाई पिक से आगे निकल जाएगा. और अपने पुराने पिक यानि
56 हजार 600 रूपए प्रति 10 ग्राम तक पहुँच जायेगा. फ़िलहाल एक्सपर्ट द्वारा यह अनुमान लगाया गया है जिसमें समय भी लग सकता है.