सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है ऐसे में आम लोगों की हालत ढीली होती दिख रही है. पिछले कई
महीनों में लगातार सोने और चांदी के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है, शादियों का सीज़न शुरू होने वाला है, ऐसे में आम लोग जहाँ शादियों में
सोने की जम कर ख़रीदारी करते हैं वहीँ पर इसकी कीमतों में उछाल पसीनें छुड़ा रहा है, इस हफ्ते सोंमवार को सोना
अपने आल टाइम हाई को टच किया है, अतः IBJA की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को सोना यानि गोल्ड 1451 रूपए महंगा
होकर 10 ग्राम का दाम 59,671 रूपए हो गया है, इससे पहले भी सोने की कीमत 2 फ़रवरी में आल टाइम हाई हुआ था
तब इसकी कीमत 58 हजार 882 रूपए प्रति 10 ग्राम हुआ था, इसके अलावा चांदी भी 1477 रूपए महँगी होकर 68 हजार 250 रूपए
प्रति किलोग्राम हो गयी है, इसके पहले 17 मार्च को चांदी की कीमत 66 हजार 776 रूपए प्रति किलोग्राम थी, कई एक्सपर्ट
का कहना है की इस साल सोने का दाम 62 हजार से 64 हजार तक जा सकता है, फ़िलहाल अभी 24 कैरेट सोने का दाम 59,671 रूपए है.