दिवाली का त्योहार एक ऐसा त्योहार है, जिसमें सोने और चांदी सहित सभी वस्तुयें की ख़रीदारी बढ़ जाती है. अर्थात्
जब किसी भी चीज की डिमांड बढ़ती है तो उसके दाम भी बढ़ जाते है, यही हाल है सोने और चांदी के, त्योहार का सीज़न जैसे ही शुरू हुआ.
सोने और चांदी के दाम भी बढ़ने शुरू हो गए, इस हफ्ते गोल्ड, सिल्वर में शानदार तेज़ी देखनें को मिली है. जबकि इस हफ्ते के शुरू
में यानि 3 अक्टूबर को सोने का भाव 50,391 रूपए प्रति 10 ग्राम था और एक 8 अक्टूबर को 51,765 रूपए प्रति 10 ग्राम हो गया.
यानि केवल एक हफ़्ते में ही सोने के दाम में 1374 रूपए की बढ़ोत्तरी हुई है, अगर चांदी की बात करें तो यह भी 3 अक्टूबर को 57,268 रूपए प्रति
किलोग्राम थी और 8 अक्टूबर को 60,848 रूपए प्रति किलोग्राम हो चुकी है, यानि एक हफ़्ते में 3,580 रूपए का इजाफ़ा हुआ है.
ऐसे में दिवाली तक सोने चांदी के भाव में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है, बढ़ोत्तरी का एक कारण यह भी बताया जा रहा है की
सोने और चांदी के इम्पोर्ट में कमी आई है, जिससे इसके दाम बढ़ रहे है, दिवाली में डिमांड होने के कारण दोनों के दाम बढ़ सकते है.