शादियों का सीज़न शुरू हो चुका है, ऐसे में सोना महंगा हो गया और चांदी भी हाई रेट पर पहुँच चुकी है. गोल्ड और सिल्वर
की ख़रीदारी शादियों के सीज़न में अधिक होता है, ख़ासकर महिलाएं इस सीज़न में जमकर ख़रीदारी करती हैं. ऐसे में
5 अप्रैल बुधवार को सोने के साथ चांदी ने भी अपना रंग दिखा दिखा दिया है, और दोनों ही अपने आल टाइम हाई को टच किया है.
IBJA की वेबसाइड के मुताबिक 5 अप्रैल को सोने का रेट 1262 रूपए चढ़कर 60,977 रूपए पर पहुँच चुका है. इससे पहले
31 मार्च को सोने ने अपना रंग दिखाते हुए हाई पीक पर पहुंचा था, तब गोल्ड का भाव 59, 751 रूपए प्रति 10 ग्राम था.
ऐसी दशा में चांदी भी 2,822 रूपए महँगी होकर 74,522 रूपए प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची है. जो की 31 महीनों का हाई लेबल है.
साथ में कई एक्सपर्ट का कहना है की सोना इस साल 65 हजार के पार जा सकता है, बहरहाल जानकारी के लिए बता दें की
पिछले 10 सालों में सोना क़रीब 110 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है, अप्रैल 2013 में सोने का भाव 29 हजार रूपए के क़रीब था.