अगले महीनें फ़रवरी में शादियाँ होना शुरू हो जायेंगी, शादियों में हम सबको पता है की सोने की ख़रीद सबसे अधिक होती है.

लेकिन शादियों से पहले ही सोने के भाव में काफ़ी बढ़ोत्तरी हो रही है, जिससे गोल्ड ख़रीदने वालों के पसीने छूट रहे है.

15 जनवरी को सोना अपने हाई पीक के साथ 56,600 प्रति 10 ग्राम को पार कर चुका है. जिससे शुद्ध 24 कैरेट गोल्ड का दाम 56,810 प्रति 10 ग्राम हो चुका है.  

सोने की कीमत में हर दिन क़रीब 300 रूपए से 400 रूपए की बढ़ोत्तरी हो रही है, एक्सपर्ट का कहना है की इस साल में सोने का भाव

65,000 रूपए प्रति 10 ग्राम को पार कर सकता है, जिससे आम लोग जो शादियों में सोने को अधिक खरीदते हैं उन्हें

झटका लग सकता है, पिछले साल की तुलना में सोना हजारों रूपए महंगा हो चुका है, हालाँकि गोल्ड में निवेश करने वाले निवेशकों 

अच्छा खासा मुनाफ़ा हुआ है, अगर चांदी की कीमतों को देखा जाए तो शुद्ध चांदी का भाव भी 70 हजार रूपए के क़रीब हो चुका है.

इस समय सोने का भाव 56,814 रूपए/10 ग्राम है, वो भी शुद्ध सोने का भाव, और चांदी की कीमत 69,236 रूपए/किलोग्राम है.