ऑनलाइन गेम का जमाना चल नहीं बल्कि दौड़ रहा है, ऐसे में आज दुनियां के सभी देशों में लोग ऑनलाइन गेम खेलतें है.

ऑनलाइन गेम में सबसे ज्यादा छोटे और वयस्क बच्चें अपनी दिलचस्वी दिखा रहें है. जिस तरह से ये लोगों की पसंद बन रहा है.

उसी तरह से बच्चे गेम एडिक्ट भी हो रहें है फ़िलहाल फाइनेंसियल ईयर  2022 में गेमिंग इंडस्ट्री 2.6 अरब डॉलर की हो चुकी है.

अंदाजा लगाया गया है की 2027 तक गेमिंग इंडस्ट्री का मार्केट 4 गुना बढ़कर 8.6 अरब डॉलर का हो जायेगा. जबकि

2016 में ऑनलाइन गेमिंग का मार्केट केवल 54.30 करोड़ डॉलर के क़रीब था. 2022 में  50.7 करोड़ गेमर्स हो चुके है.

जिनमे से 12 करोड़ ऐसे यूज़र्स हैं जो पैसों का भुगतान भी करते हैं, 2025 तक 70 करोड़ ऑनलाइन गेमर्स होंगे. इस समय हफ्ते में एवरेज 8.5 घंटे

ऑनलाइन गेम खेला जा रहा है. इस साल क़रीब 15 अरब नए गेम डाउनलोड हुए हैं, भारत में 900 ऐसी कंपनियां हैं जो गेमिंग इंडस्ट्री में काम कर रही है.

दुनियां के साथ भारत में ऑनलाइन गेमिंग की इंडस्ट्री फलती फूलती दिख रही है और यह इंडस्ट्री काफ़ी तेज़ी से आगे बढ़ रही है.