गौतम अडानी आज दुनियां के तीसरे सबसे अमीर आदमी हैं, यहाँ तक ही नहीं बल्कि एशिया के भी सबसे अमीर आदमी हैं.

आज गौतम अडानी की नेटवर्थ 155 बिलियन डॉलर के क़रीब है, जो की घटती बढ़ती रहती है, लेकिन ये भारत के सबसे अमीर आदमी हैं.

अडानी जब 16 साल के थे तब मुंबई गए और पहली बार हीरे का कारोबार करने लगे. लगातार 3 साल काम करने के बाद 1981 में गुजरात वापस आये. 

जिसके बाद वो अपने ही भाई की प्लास्टिक फैक्ट्री में काम शुरू किया, उसके बाद 1988 में वे अडानी एंटरप्राइजेज की शुरुआत की.

धीरे-धीरे कंपनी आगे बढ़ी और अडानी के और भी बिज़नेसस में एंट्री ली, और कई और भी कंपनियों की शुरुआत की. अब 2014 तक तो 

अडानी ने लगभग अपना सम्राज्य बना लिया था, जब 2014 में सरकार बदली और नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो उन्हें बहुत से प्रोजेक्ट्स 

मिलना शुरू हुए , यहाँ तक सरकार ने कई सरकारी कंपनियों की कमान अडानी के हांथो में दे दी, जिससे मात्र कुछ ही सालों में अडानी दुनियां के तीसरे सबसे अमीर आदमी बन चुके हैं हालाँकि,

अडानी ने एक इंटरव्यू में यह बताया की उनकी कामयाबी में 1988 से लेकर अब तक की सभी सरकारों का हाँथ रहा है.