अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने बड़ी बात कही है, अडानी ने कहा की हिंडनबर्ग ने जानबूझकर 

अडानी ग्रुप की रेपोटेसन को नुकसान पहुचाने के लिए झूठी रिपोर्ट ज़ारी की थी, जिसमें कोई दम नहीं था. जानकारी के लिए बता दें की

इसी साल 2023 में हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर स्टॉक हेराफेरी, एकाउंटिंग फ्रॉड के गंभीर आरोप लगाये थे, उसके बाद अडानी ग्रुप

की कंपनियों का मार्केट कैप करोड़ो रूपए घट गया, और अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी की नेटवर्थ आधी से कम हो चुकी है, 

इस रिपोर्ट के आने से करोड़ो के नुकसान से अडानी ग्रुप अभी भी नहीं उभर पाया है, ऊपर से अडानी का मामला कोर्ट मे गया जिसके बाद

सुप्रीम कोर्ट ने जाँच के आदेश दिया, और शेयर मार्केट रेगुलेटर सेबी भी जाँच में जुट गयी और जुलाई में रिपोर्ट कोर्ट को सौपने को बोला.

हाल ही में अडानी ग्रुप की वार्षिक बैठक AGM में अडानी ने कहा की हिंडनबर्ग का मुख्य मकसद ग्रुप के रेपोटेसन को नुकसान पहुचाने और 

और स्टॉक की कीमतों में गिरावट करके पैसा कमाना था, अडानी ने कहा 2004 से 2014 के बीच का आरोप है जिसकी जाँच हो चुकी है. और पढ़नें के लिए