अडानी को कर्ज अब जल्द ही लौटाना होगा, जब हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आई है अडानी ग्रुप की हालत ख़राब है.

केवल दो महीनें में ही अडानी अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर से 24 नंबर पर आ चुके है, जबकि नवंबर 2022 में अडानी दुसरे नंबर पर थे.

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप का मार्केट कैप क़रीब 12 लाख करोड़ रूपए घट चुका है हालाँकि अब ऊपर उठता दिखाई दे रहा है.

अडानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश करने वालों निवेशकों का काफ़ी पैसा डूब चुका है, जिसमें LIC भी शामिल था. बहरहाल

अडानी की कंपनियों के शेयर्स भी बढ़ते दिख रहे है, अडानी ग्रुप पर क़रीब 23 अरब डॉलर का कर्ज है, ऐसे में ग्रुप नई 

रणनीति के तहत अपने ग्रुप की दशा सुधारने में लगा है, इसी कड़ी में ग्रुप अगले तीन से चार सालों में अपने 

23 अरब डॉलर के कर्ज को चुकता करने की उम्मीद जताई है, इसके साथ ग्रुप अपने पोर्ट, एनर्जी, पॉवर, एयरपोर्ट

के साथ अन्य बिज़नेसेस के माध्यम से कमाई 20 फ़ीसदी ग्रोथ की भरोसा कर रहा है, ग्रुप ने 30 मार्च को यह जानकारी दी.