अडानी ने अब तक कितनी कंपनियां ख़रीदी है और अडानी ग्रुप कितने सेक्टर्स में काम करता  है सब कुछ जानेंगे 

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद भले ही अडानी ग्रुप की हालत ढीली हुई है लेकिन अडानी ग्रुप ऐसे कई बिज़नेसस में हाँथ बढ़ा

चुका है जिसमें भारत के कई बड़े कॉर्पोरेट घुसना चाहते हैं यानि की धीरे-धीरे अडानी ग्रुप इन्फ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी, पॉवर, पोर्ट्स, FMCG, कोल

जल, हवाई के साथ और भी कई क्षेत्रों में पैर फैला चुका है,  अभी हाल में अडानी ग्रुप ने अम्बुजा सीमेंट और ACC को क़रीब 10.5 बिलियन डॉलर में ख़रीदा था,

इसके पहले अडानी ने NDTV को ख़रीदा था, साथ में इसके पहले भी अडानी ने कई सरकारी एयरपोर्ट्स और बंदरगाह को भी

ख़रीदा है, अडानी ने ऐसे दर्जनों सरकारी संपत्तियों का अधिग्रहण किया है. इसकी कंपनियों में LIC और SBI ने भी निवेश किया है.

ऐसे में हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद उनका निवेश भी घट गया था, लेकिन अब रिकबर हुआ है. रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप को

अब तक 10 लाख करोड़ रूपए का नुकसान हो चुका है, और अडानी की नेटवर्थ भी आधी से कम हो चुकी है.  नीचे क्लिक करके ताज़ा न्यूज़ पढ़ें