बाहुबली अतीक अहमद के पास कितनी संपत्ति है? एक गंगेस्टर से नेता बना अतीक इस समय मुश्किलों से घिरा हुआ है, ऐसे में कितनी संपत्ति है आइये जानतें है.
अतीक अहमद को उम्र कैद की सजा हुई है, दरअसल 2006 में अतीक उमेश पाल अपहरण मामले में दोषी पाया गया था. 62 साल का अतीक
पांच बार फूलपुर से सांसद रह चुका है, अतीक के खिलाफ़ अब तक 100 से भी अधिक मामले दर्ज हुए है. ऐसे में यदि
अतीक की ठाठ बाठ की बात करें तो यह र्क बाहुबली की तरह रहता था, कई बार विधायक और सांसद रह चुके अतीक अहमद और उसके सहयोगियों के
पास 150 करोड़ की संपत्ति का ख़ुलासा हुआ है, बहरहाल जानकारी के लिए बता दें की अतीक अहमद 2019 का चुनाव लड़ते वक़्त
सबसे हालिया आपराधिक और संपत्ति घोषणा के मुताबिक 25,50,20, 520 रूपए है, इसके साथ अतीक के बैंक में
8.42.840
रूपए जमा है, साथ में 1 करोड़ 26 लाख रूपए की नकदी भी घोषित हुई है. अतीक के पास लाखों का घर
और लाखों की कारें है, हालाँकि अतीक अहमद को इस समय उम्र कैद की सजा हुई है.