जया किशोरी को भला कौन नहीं जानता , पूरी दुनियां इन्हें एक मोटिवेशन स्पीकर, कथावाचक के रूप में जानती है.
जया किशोरी अपनी शादी से लेकर कमाई तक सुर्ख़ियों में बनी रहती है, ऐसे में कथा और स्पीच के माध्यम से जया किशोरी
अच्छी कमाई करती है, इंडियन सेलेब्रेटी डॉट इन के मुताबिक जया किशोरी की उम्र 27 वर्ष है, इन्हें सिंगिंग, रीडिंग और
कथा अधिक पसंद है, यदि जया किशोरी की कमाई और फ़ीस की बात करें तो इंडियन सेलेब्रेटी डॉट इन के अनुसार 9 से 10 लाख प्रति
कथा चार्ज करती हैं इसके साथ इनकी नेटवर्थ की बात करें लाखों का घर और कार है, जया किशोरी ने कई भक्ति एल्बम में भी
काम किया है, यदि इनकी टोटल नेट वर्थ देखा जाए तो रिपोर्ट के अनुसार अनुमान के तौर पर 1,5 से 2 करोड़ रूपए लगाई गयी है.
बहरहाल हर समय जया किशोरी अपनी शादी को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती है, कई बार तो उनकी शादी बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र से होने की अफ़वाह उडी थी.
लेकिन दोनों ने इसे नकार दिया और जया किशोरी का कहना था की वह कोई संत नहीं है, शादी करेंगी पर समय आने पर.