पुराने समय से ही सोने का एक अलग ही रिवाज है जिसमें प्रॉपर्टी से लेकर, ज्वेलरी बनाने तक सभी में इस्तेमाल होता है.
शादियों के गहनें से लेकर गिफ्ट के साथ और भी सभी जगहों पर इसका इस्तेमाल होता है, लोग निवेश के तौर पर भी सोने को ख़रीदते हैं
महिलाओं के साथ में पुरुष भी सोने की ज्वेलरी पहनते सदियों से आ रहे हैं जिससे सोने के डिमांड में कमी नहीं हुई है.
ज्यादातर लोग सोने की ख़रीद पर इतना जोर देते हैं की उन्हें यह पता ही नहीं होता की ज्यादा सोना रखने पर उन्हें भारी टैक्स और जुर्माना देना पड़ सकता है.
कुछ लोग तो लाखों रूपए का सोना अपने पूर्बजों की दी गयी निशानी के तौर पर भी रखें रहते हैं लेकिन उसकी एक लिमिट होती है.
उस लिमिट के बाद सोने पर भारी टैक्स देना होता है, ऐसा न करने पर वह काला धन की कैटेगरी में आ जाता है. जो की
एक अपराध है, ऐसे में यदि आप एक शादीशुदा महिला हैं तो ज्यादा से ज्यादा 500 ग्राम तक सोना रख सकती हैं यदि आप शादीशुदा पुरुष हैं तो
आप अपने पास अधिकतम 100ग्राम सोना रख सकते है इसके अलावा बिना शादी शुदा महिला 250ग्राम और पुरुष 100ग्राम तक ही सोना रख सकते हैं.
और यदि आपके पास ज्यादा सोना गिफ्ट में मिला है तो उसकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को देना अनिवार्य है.
इनकम टैक्स की गाइडलाइन नीचे क्लिक करके पढ़ें
Learn more