एक समय दुनियां के तीसरे, देश और एशिया के सबसे अमीर आदमी रहे गौतम अडानी इस समय दुनियां के 15 सबसे  अमीरों की लिस्ट से

गायब हैं, दुनियां के अमीरों की लिस्ट में अडानी इस समय 17वें नंबर पर पहुँच चुके हैं, दरअसल गौतम अडानी की संपत्ति में 

गिरावट पिछले एक हफ़्तों से ज़ारी है, जब से अमेरिकी फाइनेंसियल रिसर्च फर्म हिंडेनबर्ग ने अडानी ग्रुप की

रिपोर्ट ज़ारी की तब से अडानी के शेयरों में लगातार गिरावट हो रही है, जिससे अडानी की नेटवर्थ घटती जा रही है.

जब से रिपोर्ट आई है तब से अडानी की नेटवर्थ में क़रीब 70 से 80 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है. रिपोर्ट आने के

केवल 3 दिन के भीतर ही अडानी की नेटवर्थ में क़रीब 2 लाख करोड़ की गिरावट आई उसके बाद अभी तक अडानी की नेटवर्थ में क़रीब

4 से 5 लाख करोड़ की गिरावट हो चुकी है 3 फ़रवरी तक अडानी की नेटवर्थ 62 बिलियन डॉलर हो चुकी थी.  इसके साथ 

अडानी के सभी शेयर्स में क़रीब 50 से 60 फ़ीसदी की बम्पर गिरावट आई है, जिससे अडानी ने अपने एफ़पीओ को कैंसल कर दिया.