टीना डाबी के पूर्व पति आईएएस अतहर आमिर की कुछ दिन पहले दूसरी शादी हुई है.
इस शादी से पहले 2018 में आईएएस अतहर और आईएएस टीना डाबी की शादी हुई थी, जिसके बाद 2021 में दोनों का तलाक हो गया.
इमेज-instagram
जिसके बाद टीना डाबी ने अपनी दूसरी शादी कर ली, और अभी हाल ही में उनके पूर्व पति अतहर आमिर की भी शादी हो गई.
आईएएस अतहर और डॉ. महरीन की शादी मुस्लिम रीति रिवाजों से हुई, जिसमें दोनों ने एक साथ रहने के लिए निकाह क़ुबूल किया.
आईएएस अतहर अपनी दूसरी शादी से ख़ुश नज़र आ रहे है, और दूल्हें के रूप में शेरवानी इन पर अच्छी लग रही है.
डॉ. महरीन जो की पेशे से एक डॉक्टर है वे दुल्हन के जोड़े में बहुत ही अच्छी लग रही है. वे भी इस शादी से काफ़ी ख़ुश नज़र आ रही है.
जब से इन्होनें अपनी शादी की तस्वीरें इन्स्टाग्राम पर शेयर करी है तब से इन्हें शादी की भर-भर कर बधाइयाँ मिल रही है.
दोनों काफ़ी समय से एक दुसरे को जानते थे, और कुछ दिन पहले इनकी सगाई हुई थी, फिर पिछले हफ़्ते दोनों का निकाह हो गया.