2020 के UPSC टॉपर शुभम कुमार ने पूरे भारत में पहली रैंक लाकर इतिहास रच दिया, 2020 की टॉपर लिस्ट में आईएएस

 शुभम कुमार का नाम सुनहरे अक्षरों में अमर हो गया, बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले शुभम की उम्र 25 साल है.

2020 में जब इन्होंने UPSC टॉप किया तो इनकी उम्र 23 साल थी, वैसे कम उम्र में आईएएस बनना बहुत स्टूडेंट्स का सपना होता है.

image-instagram

आईएएस शुभम कुमार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बिहार से की, इन्होंने हाई स्कूल की पढाई विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल  पुरनिया

image-instagram

से करी और 12th की पढाई चिन्मया स्कूल बोकारो झारखण्ड से करी, फिर आगे की पढाई इन्होंने IIT बॉम्बे से की.

image-instagram

आईएएस शुभम कुमार के 10th में कितने मार्क्स थे, इसका ख़ुलासा अभी नहीं हुआ है और न ही इसकी जानकारी इंटरनेट पर मौजूद है. लेकिन 12th में

image-instagram

इनके 96% मार्क्स थे, ये पढ़ने में पहले से ही तेज थे, और इनका आईएएस  की मार्कसीट में  1054 नंबर यानि  52.04% है.

image-instagram

इसी के साथ शुभम कुमार 2020 के UPSC टॉपर बनें, इसके अलावा 2021 की UPSC टॉपर श्रुति शर्मा की 12th की मार्कसीट का ख़ुलासा हुआ है, नीचे क्लिक करें और देखें

image-instagram