देश में जब टीचरों की चर्चा होती है तो उसमें कुछ ऐसे नाम आते हैं जिसका एजुकेशन सेक्टर में अलग ही नाम आता है.
अवध ओझा भी उन्हीं टीचरों में से एक हैं जो अपने पढ़ाने के तरीकों और नॉलेज के लिए फ़ेमस हैं.
जब से ऑनलाइन एजुकेशन पर लोगों ने जोर दिया है तब से स्टूडेंट्स को ऐसे-ऐसे टीचर मिले हैं जो अपने अनुभव से
आज स्टूडेंट्स के दिलों में एक अलग ही जगह बना लिए है, यदि ओझा सर की बात करें तो इनको भी ज्यादातर लोग ऑनलाइन
पढानें की वजह से ही जान पाए हैं, अवध ओझा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इन्होंने अपनी बेसिक्स बधाई गाँव से ही की.
1984 में में जन्में गोंडा उत्तर प्रदेश के ओझा सर UPSC के परीक्षा में कई स्टूडेंट्स को सफ़ल करा चुके हैं.
अगर इनकी की कमाई की बात करें तो ओझा सर महीनें में क़रीब 15 से 20 लाख रूपए की कमाई करते हैं.
इसके साथ अवध ओझा सर की नेटवर्थ क़रीब 10 से 12 करोड़ रूपए के आसपास है.