सुखियों में रहने वाली टीना डाबी इस समय विवादों से घिरी हुई है, लोग जमकर उनकी आलोचना कर रहे है. उनकी योग्यता पर भी सवाल उठाये जा रहे है.

दरअसल मामला यह है की राजस्थान के जैसमेर जिला मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान से आये कुछ शरणार्थियों के घर पर 

आईएएस टीना डाबी के आदेश के बाद बुलडोजर चला दिया गया, जिससे सैकड़ों लोगों का घर ढह गया, हालाँकि इस मामले पर आईएएस टीना डाबी का कहना है की

अमर सागर सरपंच और अन्य ग्रामीण लोगों की शिकायत आ रही थी की यह कब्ज़ा अवैध तरीक़े से की जा रही है, जिसके बाद कलेक्टर टीना डाबी 

अवैध कब्जे के ख़िलाफ़ एक्शन लिया है, साथ में तालाब के पानी की रुकावट बन रहा था, पाकिस्तान से आये शरणार्थियों पर यह एक्शन हिंदू

की राजनीति को गरम कर दिया है, बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया है, उनका कहना है की कांग्रेस हिंदू बिरोधी है, बहरहाल कई लोगों का कहना है की बुलडोजर का कल्चर बीजेपी की देन है.

जानकारी के लिए बता दें की टीना डाबी 2015 की UPSC टॉपर है, जो UPSC एक्स्जाम में 195 अंक प्राप्त करके टॉप की थी, ट्रोलर का कहना है की

अंकित श्रीवास्तव का 230 अंक पाने के बाद ही नहीं हुआ जबकि टीना का हो गया, फ़िलहाल टीना डाबी इस समय आलोचनाओं का सामना कर रही है.