1996 में युपीएससी में फर्स्ट अटेम्ट लाने वाले दृष्टि आईएएस के  जानें माने सादगी से भरपूर विकास दिव्यकीर्ति

का जन्म 1973 में हरियाणा में हुआ था, आईएएस की चाह रखने वाला हर स्टूडेंट इन्हें और इनके तर्कशील विचारों से परिचित है.

लेकिन हाल ही में इनकी एक पुरानी विडियो को लेकर लोगों में बवाल मचा हुआ, जिससे लोग बिना सोचे समझें और अफ़वाह की जाँच किये बिना विडियो वायरल कर रहे हैं.

दरअसल वाल्मीकि रामायण में लिखे अनुसार विकास दिव्यकीर्ति बच्चों को पढ़ा रहे थे, जिसे बिना पढ़ें कुछ फैक्ट चेक किये बिना अफवाहें वायरल करने लगे.

बताया जा रहा है की इनके पढ़ाने और जागरूकता और तर्क करने पर एजेंटो द्वारा इन्हें टारगेट किया जा रहा था ताकि इनकी छवि धूमिल

हो सके, लेकिन इस अफ़वाह का विवाद का जवाब सर ने लल्लनटॉप के मंच पर बहुत सरल शब्दों में प्रूफ़ के साथ दिया है.

अगर विकास दिव्यकीर्ति की नेटवर्थ की बात करें तो वह क़रीब 8 करोड़ रूपए है. अगर एनुअल इनकम को देखा जाए तो वह

क़रीब 75 लाख रूपए है यानि अगर इनकी महीने की इनकम की बात करें तो वह करीब 7 लाख रूपए है. रही बात विवादों की तो एजेंटो की नज़र से कोई भी अच्छा आदमी बचा नहीं है.