दुनियां के तीसरे और एशिया के पहले सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी की दौलत में तगातार बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में हाल ही में गौतम अडानी
दुनियां के बड़े बड़े बिलिनियर को पीछे छोड़ते हुए अमीरों की लिस्ट में दुसरे नंबर पर भी आ गए थे, बहरहाल अभी तीसरे नंबर पर है.
इसके साथ एक रिपोर्ट में यह ख़ुलासा हुआ था की गौतम अडानी हर दिन का 1600 करोड़ रूपए से अधिक कमाते हैं. ऐसे में अभी हाल ही में OXFAM की एक रिपोर्ट भी आई है,
जिसमें इस बात का ख़ुलासा हुआ है की भारत के 1% अमीरों के पास देश की 40% की संपत्ति है वहीँ पर 50% आबादी के पास केवल 3% की संपत्ति है.
इसके अलावा उस रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है की अगर 10 सबसे अमीर इंसानों की संपत्ति पर 5% का भी टैक्स लगा दिया जाए तो देश के सभी बच्चों को
स्कूल भेजा जा सकता है, और इनके टैक्स से बच्चों की पढाई के लिए पैसा इकठ्ठा किया जा सकता है. इसके साथ ही ऑक्सफेम का यह भी कहना है की
यदि बिलिनियर गौतम अडानी के 2017 से 2021 के टैक्स को ही लिया जाए तो इससे क़रीब 1.79 लाख करोड़ रूपए जुटाए जा सकते हैं, और इन पैसों से
भारत के 50 लाख प्राइमरी के टीचरों को एक साल के सैलरी का भुगतान किया जा सकता है, और देश की हालात को सुधारा जा सकता है.
यानि की गौतम अडानी के टैक्स के पैसों से देश के सभी बच्चों को एजुकेट करके देश की तस्वीर बदली जा सकती है.