पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीमें हैं जिसकी ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की गयी है, आइये जानते हैं किस स्कीम पर कितना ब्याज मिल रहा है.
दोस्तों पोस्ट ऑफिस पर वर्षों से लोग भरोसा करते आये हैं, ऐसे में पोस्ट ऑफिस की स्कीमों में बढ़ चढ़ कर निवेश करते हैं.
ऐसे में सरकार द्वारा कोई भी स्कीम सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में आती है, उसके बाद सभी सरकारी बैंकों में उपलब्ध करा दी जाती है.
बहरहाल सबसे पहली स्कीम वरिष्ट नागरिक बचत योजना की स्कीम की ब्याज दरों को बढ़ाकर 7.6 फ़ीसदी से 8.00 फ़ीसदी कर दिया गया है.
मासिक आय योजना स्कीम की भी ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी कर दी गयी है. जिसमें ब्याज दर को 6.7 फ़ीसदी की जगह पर 7.1 फ़ीसदी किया गया है.
इसके साथ राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र की स्कीम की ब्याज दर को बढ़ाकर 6.8 फ़ीसदी से 7.00 फ़ीसदी किया गया है.
पोस्ट ऑफिस की ही स्कीम किसान विकास पत्र के भी ब्याज में इजाफ़ा किया गया है, पहले इस पर 7.00 फ़ीसदी ब्याज मिलता था, जिसको बढ़ाकर 7.2 फ़ीसदी किया गया है.
पोस्ट ऑफिस की इन सभी स्कीमों की नई ब्याज दर को 1 जनवरी 2023 से लागू कर दिया गया है. तो देर न करें और अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर संपर्क करें और लाभ उठायें.