हाल ही में RBI ने रेपो रेट में बढ़ोत्तरी की जिसके बाद होम लोन के साथ अन्य लोन भी महंगे हो गए, हालाँकि एफ़डी

पर भी मिलने वाले ब्याज में बढोतरी हुई है, 15 फ़रवरी को नए रेपो रेट लागू होने से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI ने

FD पर ब्याज दरों में इजाफ़ा किया है, बैंक 1 साल से लेकर 2 साल से कम की FD पर 6.75 फ़ीसदी की जगह पर 6.80 फ़ीसदी की 

ब्याज दर ऑफर कर रहा है, साथ में 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफ़डी पर 7.00 फ़ीसदी की ब्याज दरें दे रहा है

वहीँ पर तीन साल से लेकर 5 साल से कम की FD पर और 5 साल से 10 साल की FD पर 6.50 फ़ीसदी की ब्याज दरें ऑफर कर रहा है.

इसके साथ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने सीनियर सिटीजन के FD पर भी ब्याज दरें बढाई है, इसके अलावा SBI की स्पेसिफिक 400 दिन की FD पर आम नागरिक 

7.10 फ़ीसदी की तगड़ी ब्याज दरें और सीनियर सिटीजन के लिए 7.60 फ़ीसदी की ब्याज मिल रहा है, साथ में SBI अपने

WECARE  डिपाजिट के माध्यम से 7.50 फ़ीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इसके बारें में और जानकारी नीचे से जानें