पोस्ट ऑफिस की ऐसी कई स्कीमें हैं जहाँ से एक आम आदमी निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर रहा है. आज आप
पोस्ट ऑफिस की ऐसी ही एक स्कीम के बारे में जानेंगे जिसमें हर ऱोज के केवल 50 रूपए निवेश करने पर कुछ समय
के बाद 35 लाख रूपए तक ब्याज कमा सकते है, ऐसे में अगर आप बिना किसी जोख़िम के एक ऐसी स्कीम की तलाश कर रहे हैं. जहाँ पर
अच्छा रिटर्न मिले तो पोस्ट ऑफिस की ग्राम रुरक्षा योजना के तहत 80 साल की उम्र तक आप बोनस भी पा सकते हैं.
ग्राम सुरक्षा योजना की स्कीम के जरिये 19 साल से लेकर 55 साल का कोई भी ब्यक्ति जो भारत का नागरिक हो. इस योजना
का लाभ उठा सकता है, इसके साथ इस योजना में 10 हजार रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक निवेश किया जा सकता है.
इस स्कीम में आप 50 रूपए डेली के हिसाब से 1500 रूपए महीनें का निवेश कर सकते है, मेच्योरिटी के बाद 35 लाख मिल सकते है.
डेली 50 रूपए की इस स्कीम से 60 वर्ष की उम्र तक निवेश करने पर 35 लाख रूपए के क़रीब मिलेंगे , मृत्यु के बाद यह पैसा नॉमिनी को मिलेगा.
और स्कीमें जानें