8 Stocks में निवेश से मिलेगा तगड़ा डेवीडेंट,यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपको 8 ऐसे शेयरों के बारे में जानकारी होनी चाहिए,
ये 8 कंपनियां 8 से 12 मई के बीच अपने निवेशकों को एक्स डेवीडेंट का ऐलान करेगी, जिससे निवेशकों को तगड़ा फ़ायदा हो सकता है.
1. ओरेकल फाइनेंसियल सर्विसेज, एक आईटी और सॉफ्टवेयर सर्विसेज कंपनी है जिसकी मार्केट वैल्यू 32 हजार करोड़ रूपए के क़रीब है, 9 मई को एक्स डेवीडेंट का ऐलान करेगी.
2. लौरस लैब्स, एक मल्टीनेशनल फार्मास्यूटिकल और बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है , इसने 1.20 रूपए प्रति शेयर के डेवीडेंट का ऐलान किया है.
3. इंडिया मार्ट एक ई-कॉमर्स कंपनी है, जिसने फाइनेंसियल ईयर 2023 में 10 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से डेवीडेंट का ऐलान किया है.
4. केवल किरण क्लोथिंग, एक अपैरल manufacture कंपनी है, जो 2 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से डेवीडेंट का ऐलान किया है.
5. एप्टस वैल्यू हाऊसिंग फाइनेंस, यह एक हाऊसिंग फाइनेंस कंपनी है जो 2 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से डेवीडेंट देगी.
इसके साथ रामकृष्ण फोर्जिंग्स, 360 वन वैम और कॉफोर्ज ने भी अपने निवेशकों को डेवीडेंट का ऐलान करेगी. फ़िलहाल इन स्टॉक्स में निवेश से पहले ख़ुद रिसर्च करें