देश के दुसरे सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने हाल ही में रविवार को जुड़वाँ बच्चे को जन्म दिया है.

ईशा अंबानी जब 23 साल की थी तभी से बिज़नेस में हांथ बंटाना शुरू कर दिया था, इसी को देखते हुए साल 2014 में ईशा को

रिलाइंस रिटेल और जियो के बोर्ड को सँभालने का मौका दिया गया था, हालाँकि 2020 में ही मुकेश अंबानी दादा बन गए थे.

लेकिन रविवार को बेटी के जुड़वाँ बच्चे होने से मुकेश अंबानी नाना भी बन गए, अगर ईशा अंबानी की

पढाई की बात करें तो इनकी शुरूआती पढाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है, बाद में ईशा ने पिता का हाँथ

बंटाने के लिए कुछ दिन तक नौकरी भी की थी, 2015 में ईशा को एशिया की 12 सबसे पॉवरफुल

अपकमिंग बिज़नेस वुमन की लिस्ट में भी शामिल किया गया था, इसके साथ ईशा अंबानी

रिटेल बिज़नेस पर फ़ोकस करने लगी और  2018 में फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार ईशा की नेटवर्थ क़रीब 70 मिलियन डॉलर बताई गयी.