दोस्तों ITR यानि इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल करनें का समय 31 जुलाई 2022 तक है ऐसे में अगर आप इनकम टैक्स भरते है तो यह आपके लिए बहुत ज़रूरी है की आप इन बातों का विशेष ध्यान दें

ऐसे में आपकी छोटी सी गलती आपको भारी पड़ सकती है, आइये जानते हैं की ITR फ़ाइल करते समय किन बातों को ध्यान देना चाहिए

1. पर्सनल डिटेल्स: ITR Filing करते समय अपनी पर्सनल डिटेल्स को ध्यान पूर्वक देना है जिसमें किसी भी तरह की ग़लती नहीं होनी चाहिए

2. बैंक डिटेल्स: पर्सनल डिटेल्स के साथ आपके बैंक की पूरी जानकारी जिसमें IFSC कोड साथ सभी डिटेल्स को सावधानी पूर्वक भरना है नहीं तो आपका रिफंड रुक सकता है.

3. इनकम न छुपायें: कई बार ऐसा होता है की हम रिश्तेदारों से मिले महंगे गिफ्ट और कई योजनाओं में मिला व्याज ITR भरते समय नहीं दिखाते है, ऐसे में आयकर विभाग नोटिस भेज सकता है.

4. लास्ट डेट का इंतजार: अक्सर हम लोग सारा काम लास्ट डेट को ही करवाते है, ऐसे में  ITR फाइलिंग में ये ग़लती भारी पड़ सकती है, इसलिए समय से पहले अपना ITR फाइल कर दें ताकि कुछ गलती होने पर संशोधन हो सके.

2022 में ऑनलाइन ITR फ़ाइल कैसे करें, इसके फ़ायदे क्या हैं? How to Filing income Tax Return in Hindi  जानने के लिए के लिए

5. ITR वेरीफाई न करना: ITR फ़ाइल करना ही सब कुछ नहीं होता ऐसे में लास्ट डेट के बाद 120 दिन के अंदर अपना ITR वेरीफाई करवाना ज़रूरी होता है.

इन सभी के साथ एक बात का विशेष ध्यान देना ज़रूरी है, क्योंकि कई बार हम अपना टैक्स चोरी करने का प्रयास करते है, ऐसे में बाद में यह हमारे लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है इसलिए टैक्स चोरी न करें.

अगर आप बराबर ITR फ़ाइल के ज़रिये अपनी इनकम को टैक्स डिपार्टमेंट को देते है तो आपको बैंक से लेकर बहुत सारी सुविधावों का लाभ भी मिलता है.