कथावाचक, मोटिवेशन स्पीकर, सिंगर जया किशोरी की संपत्ति कितनी है? जया किशोरी की कमाई कितनी है? आइये जानते हैं.

जया किशोरी आये दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती है चाहे फिर शादी को लेकर हो या फिर संपत्ति को लेकर, दरअसल जया किशोरी

अपनी स्पीच के माध्यम से लोगों को मोटीवेट करती हैं और भगवत गीता की कथा कहती है, इनकी उम्र लगभग 27 वर्ष है. और

जया किशोरी को पढ़ना, गाना और भजन करना अधिक पसंद है, और यहीं से इनकी कमाई भी होती है यदि जया किशोरी की पॉपुलरिटी की बात करें तो

आज के समय में बड़े बड़े इन्फुलेंसर इनको इनवाइट करते हैं और करोड़ो लोग पसंद करते हैं.इंडियन सेलेब्रेटी डॉट इन के मुताबिक 

जया किशोरी एक कथा का क़रीब 9 से 10 लाख चार्ज करती हैं, इसके साथ जया किशोरी के पास लाखों का घर और कार है.

यदि जया किशोरी की टोटल नेटवर्थ की बात करें तो मिडिया रिपोर्ट के अनुसार 1.5 करोड़ रूपए से 2 करोड़ रूपए है.

इंटरनेट पर इस समय यह अपनी शादी को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है, हालाँकि इनका कहना है की शादी करेंगी पर समय लगेगा.