जी हां दोस्तों 1 जुलाई से भारत में 6 बड़े बदलाव हुए है जिसे जानना बहुत ही ज़रूरी है तो आइये जानते हैं.

इस कड़ी में सबसे पहले बात करते हैं क्रिप्टोकरेंसी की तो NFTs सहित सभी क्रिप्टो संबंधित एसेट्स लेनदेन पर 1% TDS और 30% प्रॉफिट से टैक्स देना होगा.

दूसरा जो बड़ा बदलाव है वो है शेयर मार्केट में डीमेट अकाउंट को लेकर, यदि आपका डीमेट अकाउंट का KYC नहीं हुआ है तो अकाउंट बंद हो जायेगा.

तीसरे बड़े बदलाव में अगर आपके पैन कार्ड में आधार लिंक नहीं है तो पैन कार्ड में आधार लिंक करवाने के लिए ₹1000 देने होंगे.

चौथा अपडेट यह है की सभी बाइक्स की कीमत 3 से 6 हजार रूपए बढ़ा दिया गया, जिससे जुलाई से ही सभी बाइक्स महँगी मिलेगी.

पाँचवे बड़े बदलाव में प्लास्टिक से बनी पन्नियाँ, कोल्डड्रिंक बोतल, प्लास्टिक चम्मच और प्लेट सहित मिठाइयों के डिब्बे, प्लास्टिक के बैनर्स और छोटे प्लास्टिक प्रोडक्ट्स पा बैन लग चुका है.

छठे बड़े बदलाव में सामनें आया है की बिजनेस पर गिफ्ट जैसे इन्फ्लुंसर्स और डॉक्टर्स को 10% का टैक्स देना होगा .

आखिर कैसे भारती एयरटेल ने स्ट्रीम मेटाप्लेक्स के माध्यम से मेटावर्स में एंट्री की जानिये पूरी जानकारी