साउथ फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता से ऐसा लग रहा है की बॉलीवुड बस कुछ ही सालों का मेहमान है, बाहुबली, पुष्पा, KGF जैसी फिल्मों ने साउथ को और भी ज्यादा फेमस किया है.
KGF 2 के लिए अभी भी दर्शको में उतना ही उत्साह है जितना की इसकी रिलीज़ डेट के टाइम था। अब इसके तीसरे चेप्टर के लिए भी तैयारियां शुरू हो गयी है,
इस फिल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर से शुरू की जाएगी, फिल्म के प्रोडूसर विजय किरगंदुर ने ये साफ़ कर दिया है की फिल्म इस साल से फ्लोर पर जाएगी, इस फ़िल्म को मार्वल की तरह मेटावर्स में बनायेंगे
इसके आलावा विजय ने ये भी कहा की वह मार्वल जैसा मेटावर्स बनाने की प्लानिंग में है, विजय ने कहा 'हम स्पाइडर मैन, डॉक्टर स्ट्रेंज और होम कमिंग जैसी विभिन्न फिल्मों के
करैक्टर को शामिल करके heavenly स्टार कास्ट करना चाहते हैं ताकि हम ज्यादा से ज्यादा दर्शको तक आसानी से पहुंच सकें, हम इस साल अक्टूबर के बाद शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं,
ऐसे में खबरों की मानें तो KGF 3 के लिए साउथ सुपरस्टार और बाहुबली से नाम कमाने वाले राणा दगुपत्ती को विलन के लिए कास्ट किया जा सकता है
हालाँकि इसके लिए अभी तक न तो एक्टर और न ही फिल्म से जुड़े किसी भी व्यक्ति ने पुष्टि की है, फिल्म साल 2024 में रिलीज़ की जाएगी.
साउथ तो ठीक है पर अब पूजावर्स के माध्यम से बॉलीवुड की भी मेटावर्स में एंट्री होने जा रही है पूरी जानकारी अभी पढ़ें