पटना वाले खान सर को भला कौन नहीं जानता, उनके पढ़ाने का अंदाज ही कुछ ऐसा है की केवल बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े भी
उनसे बड़े चाव से पढ़ते हैं, इसके अलावा स्टूडेंट्स के साथ और भी लोग उनसे सीखते हैं, लॉकडाउन से खान सर ने ऑनलाइन पढाना शुरू
किया और बहुत ही कम समय में अपने पढानें के अंदाज से फ़ेमस हो गए, खान सर का 5 बेस्ट टीचर्स में नाम आता है.
आज यूट्यूब पर खान सर के करोड़ो सब्सक्राइबर हैं जो रेगुलर इनकी वीडियोस से सीखतें हैं इसके अलावा भी खान सर
का अपना एजुकेशन ऐप है जिसके माध्यम से वे बहुत ही कम पैसों में लाखों बच्चों को पढ़ाते हैं, खान सर
के ऐप से क़रीब 10 से 15 लाख बच्चे हर दिन ऑनलाइन क्लास करते हैं, साथ में हजारों बच्चें ऑफ़लाइन भी क्लास अटेंड करते हैं.
इसके साथ खान सर को हर वर्ग के लोगों से अथाह प्रेम मिलता है जो उनकी कमाई से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है, लेकिन अगर खान सर की नेटवर्थ की बात करें तो
2 से 5 करोड़ रूपए तक हो सकती है और महीनें की कमाई क़रीब 5-10 लाख रूपए हो सकती है.