त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में सोने और चांदी के भावों में बदलाव होंगे और लोग जमकर खरीददारी करेंगे. 

खासकर लोग धनतेरस को सोने चांदी से बने आभूषण बनवाते हैं, इसलिए धरतेरस को सोने के भाव में बदलाव दखने को मिल सकता है. 

हालांकि अभी आज सोने के भाव में बदलाव हुआ है  और  24 कैरेट सोने का भाव 38 रुपए बढ़कर 3,891 रुपए प्रति ग्राम हो गया है, इसके साथ 

22 कैरेट सोने का भाव 35 रुपए बढ़कर 5,400 रुपए हो गया है, कुल मिलाकर अगर 10 ग्राम सोने के भाव की बात करें तो 24 कैरेट 

के हिसाब से 58,910 रुपए प्रति 10 ग्राम है, और 22 कैरेट के हिसाब से 54,000 रुपए प्रति 10 ग्राम है. इसके साथ चांदी 

का रेट 72 रुपए प्रति ग्राम है, और 1 किलो ग्राम चांदी का भाव 500 रुपए बढ़ कर 72 हजार 600 रुपए केजी हो गया है, 

आपकी जानकारी के लिए बता दें की 24 कैरेट सोने का मतलब होता है शुद्ध सोना और 22 कैरेट उससे कम शुद्ध होता है. 

अनुमान के तौर पर देखा जाए तो सोने और चांदी की डिमांड अधिक होने की वजह से त्योहारों तक महंगे हो सकते हैं.