अडानी ग्रुप की कंपनियों में LIC ने 30 हजार करोड़ रूपए से भी अधिक निवेश किया था, जिसकी वैल्यू 23 जनवरी तक
81 हजार करोड़ रूपए हो चुकी थी, लेकिन 24 जनवरी को अमेरिका की फाइनेंसियल रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई
जिसमें अडानी के ऊपर मनी लोंड्रिंग, स्टॉक की हेराफेरी और एकाउंटिंग फ्रॉड जैसे गंभीर आरोप लगे जिसके बाद
अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर्स में अब तक 70 फ़ीसदी से भीं अधिक गिरावट हो चुकी है, जिससे अडानी ग्रुप में निवेश किये
LIC के 81 हजार करोड़ रूपए की वैल्यू अब माइनस में हो चुकी है, यानि की अब तक अडानी ग्रुप के शेयरों में
गिरावट की वजह से LIC घाटे में चली गयी है, हालाँकि 27 जनवरी को LIC ने कहा था की हम फ़ायदे में है लेकिन
बीते गुरुवार को पता चला की अडानी की कंपनियों में निवेश से LIC को नुकसान हुआ है, इस नुकसान से गौतम अडानी दुनियां
के दुसरे सबसे अमीर आदमी से 33वें सबसे अमीर आदमी बन गए, इनकी दौलत 150 बिलियन डॉलर से 33 बिलियन डॉलर हो चुकी है.
और पढ़ें