18 जुलाई को GST काउंसिल की बैठक में बित्त मंत्री सीतारमण जी ने इन सारे प्रोडक्ट्स पर जीएसटी लगाकर आम जनता को महंगाई का तोफ़ा दिया.
जीएसटी लिस्ट में आने वाले प्रोडक्ट्स में से दूध के प्रोडक्ट्स जैसे- टेट्रा पैक के दही, लस्सी और बटर मिल्क, प्री लेवल आटा, दाल पर 5% का GST लगेगा.
इसके अलावा ब्लेड, पेपर कैची, चम्मच, पेंसिल शार्पनर, LED लाइट्स और LED लैम्प्स पर भी GST 12% से बढ़ाकर 18% किया गया.
अब बीमार लोगों को इलाज़ पर और खर्च करना होगा, क्योंकि हॉस्पिटल द्वारा 5 हजार रूपए या उससे ज्यादा हर दिन वाले वेड पर 5% का GST लगा दिया गया है.
अगर आप घर से ज्यादा होटल में ज्यादा समय गुजारते है तो होटल रूम के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे जिसमें एक हजार के रूम पर GST को 0% से बढ़ाकर 12% कर दिया गया है.
कुछ राज्यों में उडनें वाली फ्लाइट पर टैक्स नहीं लगता था लेकिन उसमें 18% का GST लगा दिया गया है, जिसमें केवल इकॉनोमी क्लास में सफ़र पर छूट मिलेगी.
इसके अलावा वेयर हाउस में सामान रखना महंगा पड़ेगा, जिससे इसमें रखे सामानों पर भी असर पड़ेगा, जिसमें मसालें, गुड़, चाय, काफ़ी, जूट, तम्बाकू, कॉटन जैसे तमाम प्रोडक्ट्स शामिल है..
वेयर हाउस में रखे सामान पर भारी असर इसलिए देखनें को मिलेगा क्योंकि वेयर हाउस पर 0% GST दर को बढ़ाकर 12% कर दिया गया है.